डुमरी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पहले जैरागी गांव निवासी महेंद्र कुम्हार उर्फ महतो को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर दो और अपराधी टाटी गांव निवासी प्रवीण भगत व जैरागी गांव निवासी अभिषेक नायक को पकड़ा. पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया है.
यह बातें अभियान एएसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि गुमला एसपी को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित टीम का गठन कर जैरागी में छापामारी की गयी. पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में अपना नाम महेंद्र कुम्हार उर्फ महतो बताया. साथ ही स्वीकार किया कि उसके साथ दो अन्य लोग अपराध की योजना बना रहे हैं.
महेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने जैरागी से अभिषेक नायक को खदेड़कर पकड़ा. जहां से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व एक गोली बरामद किया. अभिषेक नायक की निशानदेही पर पुलिस टाटी गांव पहुंची. जहां से प्रवीण भगत को गिरफ्तार किया. पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि उसके द्वारा ही महेंद्र कुम्हार को देशी पिस्तौल व गोली दी गयी थी. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया.