भारत में 81 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लग चुके हैं, लेकिन देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा जो 18 साल से कम का है उसे अभी भी वैक्सीन का इंतजार है. ऐसे में यह खबर राहत देने वाली है कि भारत बायोटेक ने बच्चों के टीके के परीक्षण का तीसरा चरण पूरा कर लिया है.
पीटीआई न्यूज के अनुसार भारत बायोटेक अगले सप्ताह भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) को परीक्षण का आंकड़ा सौंपेगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्ण एल्ला ने बताया कि कोवैक्सीन का उत्पादन अक्टूबर में 5.5 करोड़ डोज तक पहुंच जायेगा, सितंबर में यह 3.5 करोड़ डोज है.
कृष्ण एल्ला ने नाक से दिये जाने वाले वैक्सीन के बारे में बताया कि उसका दूसरे चरण का परीक्षण अगले महीने तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने कह कि बच्चों के कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का परीक्षण पूरा हो गया है.
आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है. अगले सप्ताह तक आंकड़ों को डीसीजीआई को सौंप दिया जायेगा. यह परीक्षण लगभग एक हजार बच्चों पर किया गया है. जबकि नाक से दिये जाने वाले टीके का परीक्षण लगभग 650 बच्चों पर किया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand