हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर मंगलवार को तीसरा जनता दरबार आयोजित किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने इस दौरान जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास किये.
इसी दौरान वहीं आयोजित मिलन समारोह में बसपा के प्रदेश महासचिव मो कमालुद्दीन अपने समर्थकों के साथ हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के समक्ष हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि कमालुद्दीन की पहचान उत्तर बिहार में पार्टी के दिग्गज नेता के रूप में है.
मिलन समारोह में पूछे गये सवालों का का जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों और दलितों की पार्टी है.हमारी पार्टी की विचारधारा को अपनाते हुए बहुत सारे लोग हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं
बसपा के विधायक हुए थे जेडीयू में शामिल– इससे पहले बसपा के विधायक जमा खान ने इसी साल के शुरूआत में जेडीयू का दामन थाम लिया था. जमा खान को बाद में जेडीयू ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया. बता दें कि बिहार में इस बार मायावती की पार्टी ओवैसी, रालोसपा के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थी.
मांझी ने किया था यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान– बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया था कि यूपी में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. मांझी ने कहा था कि यूपी में हम पार्टी जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. चुनावी तैयारी को लेकर पिछले मांझी के बेटे और मंत्री संतोष मांझी लखनऊ का भी दौरा कर चुके हैं.