Jharkhand News (मेदिनीनगर, पलामू) : मंगलवार को पलामू में श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. इसको लेकर समूह के मेदिनीनगर शाखा में विशेष पूजा- अर्चना की गयी. इससे पहले सुबह आश्रमवासियों ने श्रमदान से विशेष सफाई अभियान चलाया. इसके बाद ध्वजारोहण किया गया.
सफलयोनि के पाठ के उपरांत गोष्ठी का आयोजन रंजीत सिंह की अध्यक्षता एवं सुधीर सिंह के संचालन में किया गया. गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा गया कि मानवता की सेवा के लक्ष्य को लेकर परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने समूह की स्थापना की थी.
उन्होंने कहा कि अघोरेश्वर भगवान राम ने ना सिर्फ मानवता की सेवा का संदेश दिया, बल्कि समूह के कार्यों के माध्यम से उसे समाज में उतारने का कार्य भी कराया. श्री सर्वेश्वरी समूह मानवता की सेवा के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. अघोरेश्वर भगवान राम ने मानवता की सेवा को सबसे बडा धर्म बताया है. उनकी इस वाणी को आत्मसात कर हम सभी को मानव सेवा के कार्य में सक्रियता के साथ लगे रहने की जरूरत है.
गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह के सेवा के 19 सूत्री कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. मौके पर समूह के मेदिनीनगर शाखा के उपाध्यक्ष व ब्राइट लैड पब्लिक स्कूल की निदेशक रागिनी राय, प्रमोद सिन्हा, मंत्री प्रताप नारायण शाही, प्रचार मंत्री अनुराग सिंह, रामजी राम, अजय बख्स राय, डाॅ अनूप कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, मनीष सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, विवेक सिंह, रोहित कुमार सिंह, दीपक चंद्र, मुकेश पटेल, हरेराम सिंह, ललित नारायण सिंह, डाॅ नरसिंह, सुमन शाही, शशिकला सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.