आतंकी हमले की आशंका को लेकर बिहार के 13 जिलों को पत्र भेज अलर्ट किया गया है. मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर द्वारा जारी पत्र में सूबे के 13 जिलों के एसपी को पत्र भेजा गया है. इनमें पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और मधुबनी शामिल हैं.
मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी के पाकिस्तान के आइएसआइ एजेंट होने की संभावना जतायी गयी है.
पत्र में लिखा गया है कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विस्फोटक आरडीएक्स का प्रयोग कर क्षतिग्रस्त करने की मंशा है. इसे लेकर रेलवे ट्रैक तथा रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता जतायी गयी है. इस संबंध में मंडल आयुक्त ने सूबे के 13 जिलों के एसपी को पत्र भेजा है.
अलर्ट जारी होने के बाद सूबे में थाने भी अलर्ट मोड पर हैं. रेलवे ट्रैक एवं पुल पुलिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिलों के एसपी ने जारी पत्र के आलोक में अपने-अपने थानों को अलर्ट कर दिया गया है.
कई जगहों पर थानाध्यक्षों को रेलवे ट्रैक, पुल पुलिया और एनएच पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है. सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सतकर्ता बढ़ा दी गयी है. ताकि कोई भी इनपुट मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan