रांची : जेपीएससी द्वारा रविवार को आयोजित सिविल सेवा पीटी में ह्यूमन राइट कमीशन के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं, में गलत विकल्प पर आयोग के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि दो मई 2021 के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार हुआ है.
उस समय कमीशन के जो चेयरमैन थे, उसे विकल्प में दिया गया. अब चेयरमैन बदल गये, लेकिन प्रश्न पत्र पहले ही छप जाने अौर सील रहने के कारण बदलाव संभव नहीं था. हालांकि श्री चौधरी ने अन्य दो गलत सवाल, जिसमें परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है के विकल्प अौर इतिहास में क्रम बनाने से संबंधित विकल्प में गड़बडी पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया
श्री चौधरी ने सिर्फ इतना भर कहा कि फिलहाल इस संबंध में अभी कोई बात नहीं कर सकते हैं. श्री चौधरी ने शब्द में आयी त्रुटियों के संबंध में भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
आयोग के अनुसार पीटी में पूछे गये सवालों के आधार पर मॉडल उत्तर जारी किये जायेंगे. मॉडल उत्तर विशेषज्ञ द्वारा तय किये जायेंगे. इस समय ही अभ्यर्थियों से किसी भी प्रश्न के गलत होने या त्रुटि रहने पर साक्ष्य के साथ आपत्ति मांगी जायेगी. इसके लिए आयोग द्वार अभ्यर्थियों को समय दिया जायेगा. गलत सवाल के संबंध में भी अगर कोई आपत्ति आती है, तो अायोग इस पर नियमानुसार विचार करेगा. आपत्ति सही होने पर उक्त प्रश्न के निर्धारित अंक सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से दे दिये जायेंगे या फिर प्रश्न पत्र से ही उक्त प्रश्न को हटा कर बचे हुए अंक पर ही मूल्यांकन कराये जायेंगे. तभी रिजल्ट का प्रकाशन होगा.
Posted By : Sameer Oraon