Covid Vaccination in India कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच भारत सरकार कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लगातार प्रोत्साहित करने में जुटी है और इसके बेहतर परिणाम भी अब सामने आने लगे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 वैक्सीन की 2.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया गया. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा है कि सितंबर में भारत सरकार को भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित 26 करोड़ वैक्सीन डोज मिले है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले महीने अक्टूबर में हमें 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की संभावना है. उसके बाद प्रोडक्शन और भी बढ़ेगा.
Under 'Vaccine Maitri, we will help the world and contribute to COVAX in the fourth quarter: Union Health Minister Mansukh Mandaviya https://t.co/kzeyGy1vl7
— ANI (@ANI) September 20, 2021
मनसुख मंडाविया ने कहा कि चौथे क्वार्टर में हम वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाएंगे. चौथे क्वार्टर में हम वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया को भी मदद करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन मैत्री के लिए अक्टूबर-दिसंबर में अतिरिक्त टीकों का निर्यात होगा, देश की जरूरतों को पूरा करने के बाद कोवैक्स पहल में योगदान दिया जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना रोधी टीकों की ढाई करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और अन्य दिनों में यह संख्या अपेक्षाकृत कम रहने का हवाला देते हुए संडे को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब इवेंट खत्म हो चुका है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले 10 दिनों के दौरान कोविन पर टीकाकरण की उपलब्ध संख्या से जुड़ा एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया जिसमें दर्शाया गया है कि 17 सितंबर को रिकॉर्ड संख्या में टीकों की खुराक दी गई, लेकिन अन्य दिनों यह आंकड़ा अपेक्षाकृत बहुत कम रहा. कांग्रेस नेता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, इवेंट खत्म हो चुका है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले 10 दिनों के दौरान कोविन पर टीकाकरण की उपलब्ध संख्या से जुड़ा एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया जिसमें दर्शाया गया है कि 17 सितंबर को रिकॉर्ड संख्या में टीकों की खुराक दी गई, लेकिन अन्य दिनों यह आंकड़ा अपेक्षाकृत बहुत कम रहा. कांग्रेस नेता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, इवेंट खत्म हो चुका है.
Also Read: पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे ‘MeToo’ के आरोप, NCW चेयरपर्सन बोलीं- पद से हटाया जाये