15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में दलित सीएम बनाने पर बिफरीं मायावती, बोलीं- यह कांग्रेस का राजनीतिक हथकंडा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है.

नई दिल्ली : पंजाब में 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी की नियुक्ति पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती पूरी तरह से बिफर गईं. उन्होंने मीडिया में जारी बयान में कांग्रेस पर राजनीतिक हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब में दलित को मुख्यमंत्री बनाना कांग्रेस का राजनीतिक हथकंडा है.

एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं, बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है.

मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस को मुसीबत में ही दलितों की याद आती है. पंजाब के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह भाजपा में भी दलितों के प्रति प्रेम उमड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर ओबीसी के लिए कुछ करना चाहती है, तो वह जातिवार जनगणना क्यों नहीं करवाती है? उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के हथकंडों से लोगों को सचेत भी किया है.

हालांकि, पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बनने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई भी दी है और कहा कि उन्हें कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए. बता दें कि सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी के साथ सुखविंदर सिंह रंधावा ने भी पंजाब के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें