रांची : झारखंड सरकार की नयी उत्पाद नीति देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन गयी है. दूसरे राज्य भी झारखंड की तर्ज पर अपनी उत्पाद नीति में बदलाव कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल ने झारखंड मॉडल को अपने राज्य में लागू कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 सितंबर को अपनी उत्पाद नीति में बदलाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.
अब सरकार की संस्था वेस्ट बंगाल स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन से लेकर शराब का थोक व्यापार निजी हाथों में सौंपा जायेगा. झारखंड की तरह वहां भी मुनाफा का निर्धारित प्रतिशत कॉरपोरेशन के संचालन के लिए रखने का प्रावधान किया गया है. ओड़िशा सरकार भी झारखंड की तर्ज पर उत्पाद नीति में बदलाव की तैयारी करने जा रही है.
राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद राजस्व में भारी वृद्धि संभावित है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के निर्धारित लक्ष्य 2463 करोड़ के विरुद्ध अब तक 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है. गत वित्तीय वर्ष में इसी समय तक शराब से 352 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्पाद विभाग ने 1830 करोड़ रुपये के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोविड-19 संक्रमण के बावजूद 1823 करोड़ रुपये राजस्व कमाया था.
राज्य सरकार की नयी उत्पाद नीति में शराब का थोक व्यवसाय करने का लाइसेंस हासिल करने के लिए दिये जानेवाले आवेदन का शुल्क भी 25 लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है. इस नये प्रावधान की वजह से भी उत्पाद विभाग को मुनाफा हो रहा है. सिर्फ आवेदन शुल्क से विभाग ने 52 करोड़ रुपये आवेदन से कमाया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, नयी उत्पाद नीति लागू होने से राज्य सरकार को उत्पाद विभाग से प्राप्त होनेवाले राजस्व में 300 से 400 करोड़ रुपये तक की वृद्धि संभावित है.
झारखंड की तरह ही पश्चिम बंगाल ने भी शराब के होलसेल के लिए नियमों का निर्धारण किया है. उन्होंने थोक विक्रेताओं को विदेशी शराब के वितरकों के साथ जोड़ दिया है. नयी उत्पाद नीति से निश्चित ही राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी.
अमित कुमार
उत्पाद आयुक्त, झारखंड
Posted by : Sameer Oraon