21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC PT Exam 2021: हजारीबाग में 5 बंदी जेपीएससी परीक्षा में हुए शामिल,राज्य में 67% कैंडिडेट्स की रही उपस्थिति

रविवार को संपन्न सांतवीं JPSC PT परीक्षा में हजारीबाग के जेपी सेंट्रल जेल के 5 बंदी भी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, पूरे राज्य में 67 फीसदी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि, GS पेपर के तीन प्रश्न का सही विकल्प नहीं होने सवाल उठने लगे हैं.

JPSC PT Exam 2021 (हजारीबाग) : झारखंड लोक सेवा आयोग की सांतवीं पीटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में 67 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. इसी कड़ी में हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेंट्रल जेल में बंद 5 बंदी भी इस परीक्षा में शामिल हुए. पुलिस सुरक्षा के बीच इन पांचों बंदियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिये. बता दें कि चार सिविल सेवा की परीक्षा एक साथ ली जा रही है.

रविवार को संपन्न हुए जेपीएससी पीटी परीक्षा में हजारीबाग के जेपी सेंट्रल जेल में बंद बंदी मुकेश कुमार मेहता केएन प्लस टू उच्च विद्यालय, इचाक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिया. वहीं, वेद प्रकाश ओझा इंटर साइंस कॉलेज, रकीब अफजल मटवारी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, मो शाहनवाज उर्फ सोनू प्लस टू उच्च विद्यालय, बरही एवं बासुदेव महतो कोर्रा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में जेपीएससी की परीक्षा दिया है.

इस संबंध में कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि पांचों बंदियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया गया. वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित जेपी कारा लाया गया है.

Also Read: JPSC Exam 2021: जेपीएससी पीटी परीक्षा में GS पेपर के 3 प्रश्न पर उठे सवाल,एक्सपर्ट ने सवाल के विकल्प बताये गलत
राज्य के 1102 केंद्रों पर हुई परीक्षा, 67 फीसदी अभ्यर्थियों की हुई उपस्थिति

JPSC की सातवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर राज्य में 1102 केंद्र बनाया गया था. रविवार को आयोजित पीटी परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई. इस परीक्षा में 65 से 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,69,327 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गये थे. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अक्तूबर या नवंबर में आने की उम्मीद है. कुल 252 पदों के लिए लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा के लिए होना है.

GS पेपर के 3 प्रश्न पर उठे सवाल

रविवार को संपन्न हुए JPSC परीक्षा में तीन प्रश्न के सही विकल्प नहीं रहने पर सवाल उठने लगे हैं. अभ्यर्थी समेत एक्सपर्ट ने कहा कि बुकलेट B में दिये गये तीन सवाल का सही विकल्प मौजूद नहीं था. इसके तहत पहला प्रश्न ह्यूमन राइट कमीशन के वर्तमान चेयरमैन के बारे में पूछा गया है. इसका उत्तर एके मिश्रा हैं, जो विकल्प में था ही नहीं. इसी तरह दूसरा प्रश्न निम्नलिखित में से किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है. जवाब में कुंडाकुलम होना चाहिए था, लेकिन इसका विकल्प भी जवाब में शामिल नहीं था. वहीं, तीसरा सवाल इतिहास में क्रम बनाने का था जिसका विकल्प ADCB होना चाहिए था. ये विकल्प भी जवाब में मौजूद नहीं था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें