15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़ चार साल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है. यूपी में हर वर्ग के विकास के लिए काम किया गया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरकार के 4.5 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया है. रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताईं. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में हमने सुशासन देने की पूरी कोशिश की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़ चार साल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है. यूपी में हर वर्ग के विकास के लिए काम किया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. रविवार को भाजपा प्रेसवार्ता आयोजित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 4.5 कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी. इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए सरकार और संगठन के स्तर पर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, यूपी की योगी सरकार के 4.5 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए आयोजित होने वाली प्रेसवार्ता में भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर जिन नेताओं को आमंत्रित किया गया है, उनमें केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी, डॉ संजीव कुमार बालियान, एसपी सिंह बघेल, सांसद संगम लाल गुप्ता, सांसद अरुण सागर, सांसद अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’, सांसद प्रवीण निषाद, सांसद रामशंकर कठेरिया, सांसद वरुण गांधी, सांसद उपेंद्र रावत, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सांसद संतोष कुमार गंगवार, सांसद चंद्रसेन जादौन, सांसद विजय दुबे और विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर शामिल हैं.

खबर यह भी है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में होंगे, तो सांसद महेश शर्मा नोएडा प्रेसवार्ता आयोजित करेंगे. सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत में सरकार के फैसलों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद में पत्रकारों से रूबरू होंगे. साक्षी महाराज उन्नाव में सरकार की उपलब्धियां बताएंगे, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा में लोगों से रूबरू होंगे और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुज़फ़्फ़रनगर में संवाद करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- पहले प्रदेश में हर तीसरे, चौथे दिन होता था बड़ा दंगा

इसके साथ ही, पार्टी ने दूसरे नेताओं को जनता से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच, योगी सरकार ने एक नया नारा भी दिया है, ‘विकास की लहर, हर गांव-हर शहर, काम दमदार-योगी सरकार, माफिया चूर-भय दूर.’ मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया पर सख्ती, कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के सामने मौजूद होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें