Jharkhand News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले में आज बेहद दुखद घटना घटी. करमा डाल का विसर्जन करने गयी. बालूमाथ थाना क्षेत्र की सेरेगड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह ग्राम की 7 युवतियों की मौत तलाब में डूबने से हो गयी. अब इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी संवेदना जताते हुए दुख प्रकट कर शोक संतप्त परिवारों को इस समय पर दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
उन्होनें कहा कि लातेहार जिले के शेरेगाड़ा गांव में करम डाली विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की डूबने से हुई मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें
आपको बता दें कि इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं घटना स्तब्ध हूं, मेरी कामना है कि इश्वर इस घड़ी में परिवार को दुख से जूझने की शक्ति दें.
तो वहीं लातेहार डीसी अबु इमरान ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताया है. साथ ही साथ उन्होंने उप विकास आयुक्त को इस मामले पर जांच करने का निर्देश दिया है.
Jharkhand | Seven children drowned in a pond at Bukru village in Latehar district during 'Karma Puja’ festivities. Some have been declared dead. Rescue operation is underway: Deputy Commissioner Abu Imran pic.twitter.com/CJkSUZInTG
— ANI (@ANI) September 18, 2021
इसके अलावा घटना पर राष्ट्रपति ने भी दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि इस घटना से मैं अत्यंत दुखी हूं, दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं
बता दें कि मननडीह में करमा पूजा मनाया जा रहा था. शनिवार को करमा पूजा विसर्जन करने गई दर्जनों युवतियां मांडर गढ़ा में तालाब में बने गड्ढे में डूब गयीं. इससे रेखा कुमारी (17 वर्ष), रीना कुमारी (12 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (9 वर्ष) तीनों पिता अकलू गंझु, सुनीता कुमारी (16 वर्ष) पिता बीफा गंझू, बसंती कुमारी (10 वर्ष) पिता लाल देव गंझू, सुषमा कुमारी (10 वर्ष) पिता चरना गंझू, पिंकी कुमारी (17 वर्ष) पिता जगन गंजू की मौत हो गई.
बताया जाता है कि टोरी शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा रेल लाइन के बगल में गड्ढे को खोद देने के कारण ये घटना घटी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तो वहीं पूरे जिले में इस वजह से शोक की लहर दौड़ गयी है.
Posted by : Sameer Oraon