Tejashwi Yadav In Jharkhand, Ranchi News रांची : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आज दोपहर दो बजे रांची पहुंचे गये. उनके रांची पहुंचने पर राजद के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. बता दें कि उनके स्वागत के लिए राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रांची एयरपोर्ट पर मौजूद थे. जैसे ही वो रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
तेजस्वी के रांची पहुंचने पर कार्यकार्ताओं ने झारखंडी रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़े और नाच गाकर उनका स्वागत किया. उनके स्वागत में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राजद के झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव सीधे हिनू चौक पहुंचे. जहां पर उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हिनू चौक के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सीध बिरसा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. बता दें उनके स्वागत में जगह जगह पर कार्यकर्ता मौजूद थे. रांची के रेडिशन ब्लू में वो आज रात्रि विश्राम करेंगे.
आपको बताते चलें कि तेजस्वी यादव कल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे हरमू रोड के डिबडिह स्थित कार्निवाल हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनका मुख्य उद्देश्य 2024 के चुनाव में पार्टी को जमीनी स्तर मजबूत करना है, और इसकी तैयारी वो अभी से ही शुरू कर चुके हैं. साथ ही साथ राजद का लक्ष्य 10 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ना है. तेजस्वी यादव रांची में आज और कल रहेंगे.
Posted by : Sameer Oraon