24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर वीआइपी लाउंज तैयार, फ्लाइंग क्लब और स्टेट हैंगर का निर्माण अंतिम चरण में

पटना एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से हो रहा है. विस्तारित टार्मिनल भवन का निर्माण अब अंतिम चरण में है. नये टर्मिनल भवन के बन जाने के बाद पटना एयरपोर्ट की क्षमता लगभग दोगुनी हो जायेगी.

पटना. पटना एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचनाओं का विकास तेजी से हो रहा है. विस्तारित टार्मिनल भवन का निर्माण अब अंतिम चरण में है. नये टर्मिनल भवन के बन जाने के बाद पटना एयरपोर्ट की क्षमता लगभग दोगुनी हो जायेगी. इसके बाद यात्रियों के लिए कई सुविधाओं का विकास होगा.

नये टर्मिनल भवन का काम लगभग समाप्ति पर है. वीआइपी लाउंज बनकर तैयार हो चुका है, जबकि फ्लाइंग क्लब ऑफिस के नये भवन का निर्माण भी अंतिम चरण में है. इसी साल के अंत तक नये भवन का उदघाटन कर दिया जायेगा.

पटना एयरपोर्ट पर तीन नये स्टेट हैंगर में से एक का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है. बाकी बचे दो का निर्माण चल रहा है, जो मार्च 22 तक पूरा हो जायेगा. नये स्टेट हैंगर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद पुराने स्टेट हैंगर को तोड़ा जायेगा. उस जमीन पर नये टर्मिनल भवन का विस्तार किया जायेगा.

वीआइपी लाउंज का निर्माण पूरा

वीआइपी लाउंज और फ्लाइंग क्लब ऑफिस के नये भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. कोरोना के कारण निर्माण कार्य में गति का अभव दिखा. कई महीनों तक काम बेहद धीमा था. अब निर्माण में तेजी आयी है.

वीआइपी लाउंज का निर्माण लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि फ्लाइंग क्लब ऑफिस के नये भवन का भी 70 फीसदी से अधिक भाग बन चुका है. परियोजना से जुड़े अधिकारी की मानें तो अगले 10-15 दिनों में निर्माण कार्य पूरी गति से की जायेगी.

टूटेगा फ्लाइंग क्लब का पुराना ढांचा

नया फ्लाइंग क्लब बनने के बाद पुराने फ्लाइंग क्लब के भवन को तोड़ा जायेगा. इसके बाद ही स्टेट हैंगर तीन के निर्माण हो पायेगा. स्टेट हैंगर तीन का एक बड़ा हिस्सा पुराने फ्लाइंग क्लब की जमीन पर ही खड़ा होगा.

एक स्टेट हैंगर चालू, दो का चल रहा निर्माण

पटना एयरपोर्ट पर तीन स्टेट हैंगर का निर्माण होना है. इसमें स्टेट हैंगर नंबर एक का निर्माण दिसंबर 2019 से चल रहा है, जिसमें पिछले दिनों तेजी आयी है. अगले वर्ष मार्च तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. स्टेट हैंगर तीन का निर्माण भी चल रहा है. हालांकि इसके लिए जमीन अभी उपलब्ध नहीं हो पायी है.

वैसे मार्च 2022 तक इसे भी पूरा करने का लक्ष्य है. स्टेट हैंगर नंबर 2 पिछले वर्ष ही चालू हो चुका है. पटना एयरपोर्ट पर दो स्टेट हैंगर, एफसीओ बिल्डिंग, वीआइपी लाउंज, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर 39 करोड़ खर्च होना है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें