Jharkhand News, चतरा न्यूज (धर्मेंद्र कुमार) : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के सिकरी गांव में बन रहे पावर ग्रिड में गुरुवार की देर रात चोरों ने रात्रि प्रहरियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ के सामान की चोरी कर ली. इस बाबत फ्लोर मोरेन लिमिटेड कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रवि प्रकाश सिंह के बयान पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया पावर ग्रिड का निर्माण पिछले 3 वर्ष से झारखंड ऊर्जा संरक्षण निगम लिमिटेड के द्वारा कराई जा रही है. वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण पिछले 1 वर्ष से ग्रिड में सारे सामान की आपूर्ति होने के बाद ऐसे ही पड़ा है. कंपनी द्वारा सामान की देखरेख के लिए आसपास गांव के आधा दर्जन लोगों को रात्रि प्रहरी के रूप में रखा गया है. गुरुवार की रात देर रात दो दर्जन दर्जन से अधिक चोरों ने ग्रिड साइट पर धावा बोला और रॉड दिखाकर ट्रक चालक सरदार परमजीत सिंह, प्रहरी तालेश्वर गंजू,पवन गंजू के हाथ पैर हाथ बांध दिया, जबकि आदित्य गंजू और जोधन गंजू को मोबाइल लेकर कंटेनर में ही बंद कर दिया गया. इसके बाद सभी चोरों ने गैस कट्टर मशीन से 315 केवीए के दो ट्रांसफार्मर से क्वायल काट कर भाग निकले.
Also Read: झारखंड के सरकारी स्कूलों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की होगी पढ़ाई, ये है हेमंत सरकार का प्लान
रात्रि प्रहरियों ने बताया कि रात डेढ़ बजे ग्रिड में अपराधी आये और लोहे के रॉड दिखाकर अंदर घुसे और हमलोगों को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. साथ ही बंधक बनाकर छोड़ दिया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ट्रांसफार्मर का सामान व स्टोर रूम का सामान लेकर भगा निकले. चोरों की संख्या 30 से 35 थी. सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए बाहर निकले तो लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और अपने हाथ पैर खुलवाये. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी व प्रोजेक्टर अधिकारी को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ,दारोगा रामदेव वर्मा, अरुण टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए चोरों को धर पकड़ व सामान बरामद करने की कार्रवाई तेज कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि चोरों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. मालूम हो कि इसके पूर्व भी चोरों ने रोल पॉवर सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर का क्वाइल चोरी की थी. मौके पर साइड इंचार्ज आनंश फैजी, स्टोर इंचार्ज हेमलाल कुमार व प्रहरी लोग मौजूद थे.
Also Read: Jharkhand News : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार
Posted By : Guru Swarup Mishra