पटना. नो पार्किंग एरिया में लगी एक कार को ट्रैफिक पुलिस ने उस वक्त उठा लिया, जब कार की पिछली सीट पर बच्ची और महिलाएं बैठी हुई थीं. वाकया गुरुवार को बोरिंग रोड चौराहे के पास कुमार टावर के सामने हुआ.
गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही थी. इसी क्रम में बोरिंग रोड चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस की नजर नो पार्किंग एरिया में लगी एक कार पर पड़ी.
पुलिस ने कार मालिक से गाड़ी हटाने का अनुरोध किया. इस पर कार मालिक पुलिस से ही उलझ गये और कार से नीचे उतर गये. कार की पिछली सीट पर दो महिलाएं और एक बच्ची बैठी थी.
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सवारी समेत कार को क्रेन से उठा लिया. गुरुवार को चलाये गये अभियान में अलग-अलग जगहों से 30 वाहनों को उठाया गया.
Posted by Ashish Jha