10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, गर्भवती स्त्रियों को जरूरत है सावधान रहने की,ICMR के अध्ययन में हुआ ये खुलासा

आईसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस गर्भवती महिलाओं बड़े पैमाने पर संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है.अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराये जाने की सिफारिश की गयी है.

देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गये हों, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. प्रतिदिन 25 से 30 हजार से अधिक कोविड संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आगामी त्योहारों को देखते हुए सरकार ने सावधानी रखने को कहा है और साथी ही आईसीएमआर का एक रिसर्च भी हमें सावधान करता है.

आईसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस गर्भवती महिलाओं बड़े पैमाने पर संक्रमित कर सकता है और इसके कारण उन्हें मध्यम से गंभीर बीमारी हो सकती है.अध्ययन में ऐसी महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराये जाने की सिफारिश की गयी है.

आईसीएमआर का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है. इसके अनुसार गर्भावस्था में सबसे आम जटिलता समय से पहले प्रसव और उच्च रक्तचाप जैसे विकार रहे हैं. अध्ययन में कहा गया है कि एनीमिया, तपेदिक और मधुमेह जैसी अन्य बीमारियां भी गर्भवती और बच्चे को जन्म दे चुकी कोरोना वायरस से संक्रमित महिलाओं में मौत के बढ़ते जोखिम का कारण बनीं हैं.

Also Read: रेप के आरोपी को मिली जमानत तो पीड़िता ने की खुदकुशी, कोरोना के बावजूद पिछले साल देश में 28 हजार दुष्कर्म

अध्ययन के दौरान महाराष्ट्र में महामारी की पहली लहर के दौरान कोविड-19 से पीड़ित महिलाओं के उपचार और गर्भावस्था के परिणामों का विश्लेषण किया गया. अध्ययन में पाया गया कि 3213 शिशुओं का जन्म हुआ जबकि गर्भपात के 77 मामले आए. प्रसव का इंतजार और गर्भ गिरने के मामलों का अनुपात छह फीसदी रहा. इसी तरह, 534 महिलाओं (13 फीसदी) में कोविड-19 बीमारी के लक्षण दिखे, जिनमें से 382 महिलाएं (72 फीसदी) को हल्का संक्रमण, 112 महिलाओं (21 फीसदी) को मध्यम संक्रमण जबकि 40 महिलाओं को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा.

Also Read:
भारत में घट रहे हैं कोरोना के मामले, लेकिन आने वाले त्योहारों के दौरान ये जिम्मेदारी निभाना है जरूरी…

अध्ययन के निष्कर्ष में कहा गया कि सबसे आम जटिलता समय पूर्व प्रसव की रही जोकि 528 (16.3 फीसदी) दर्ज की गई जबकि 158 गर्भवती एवं प्रसव के बाद महिलाओं को (3.8 फीसदी) गहन चिकित्सा देखभाल की जरूरत पड़ी जिनमें से 152 महिलाओं को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण गहन देखभाल की आवश्यकता पड़ी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें