अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही आतंकी संगठन अल-कायदा के फिर से खड़े होने का बात सामने आ रही थी. अब अमेरिकी एजेंसी सीआई (CIA) ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में फिर से अल-कायदा संगठित हो रहा है. एजेंसी ने यह भी कहा है कि तालिबान के संरक्षण में अल कायदा ने अपनी गतिविधियां भी शुरू कर दी है. और ऐसा ही चलता रहा है तो एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी नेटवर्क अल कायदा ताकतवर हो जाएगा.
अमेरिका पर कर सकता है फिर हमला: इधर, ब्लूमबर्ग की ओर से दो अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि, आने वाले एक से दो साल में अल कायदा इतना ताकतवर हो जाएगा कि वो अमेरिका पर भी हमला कर सकता है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद ही तालिबान अल कायदा को फिर से खड़ा करने की कवायद में लगा था.
अल-कायदा सरगना अल-जवाहिरी के वीडियो ने बढ़ाई चिंता: गौरतलब है कि, अल-कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया है. अलकायदा ने यह वीडियो 9/11 हमले की 20 वीं बरसी पर जारी किया था. यह वीडियो इसलिए भी खास है कि, इससे पहले यहीं माना जा रहा था कि अल-जवाहिरी की मौत हो गई है. लेकिन जब उसका वीडियो आया तो पूरी दुनिया चौंक गई.
Also Read: भीड़-भाड़ वाली जगह पर विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, आईएसआई से मिला था ये निर्देश, हाई अलर्ट पर पंजाब
गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से काबुल दुनिया के आंतंकियों का पनाहगाह बन गया है. कई छोटे बड़े आतंकी संगठन अपना ठौर अफगानिस्तान में ढ़ूढ़ रहे हैं. वहीं दुनिया की नजर बचाकर तालीबना उन्हे प्रशय भी दे रहा है. इस काम में उसे पाकिस्तान की भी भरपूर मदद मिल रही है. ऐसे में अगर आने वाले समय में अमेरिका पर अल कायदा का कोई हमला होता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं.
Also Read: आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होगा अमेरिका, बनाएगा सैन्य बेस? जानें क्यों टेंशन में है पाकिस्तान
Posted by: Pritish Sahay