22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: अफगान क्रिकेटर मुजीब उर रहमान को इंट्री विजा का इंतजार, आईपीएल से हो सकते हैं दूर ?

मुजीब को यूएई में इंट्री विजा का अब भी इंतजार है. हालांकि वहां के फेमस क्रिकेटर मोहम्मद नबी और राशिद खान यूएई पहुंच चुके हैं और फिलहाल कोरेंटिन में हैं. हैदराबाद का पहला मुकाबला 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इससे पहले मुजीब को इंट्री विजा नहीं मिल पाना चिंता की बात हो सकती है.

IPL 2021: 19 सितंबर को चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत के साथ ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन अब तक खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है. अफगानिस्तान में राजनीतिक उठापटक के बीच वहां के फेमस क्रिकेटर मुजीब उर रहमान को लेकर बड़ी खबर मिल रही है.

मुजीब को यूएई में इंट्री विजा का अब भी इंतजार है. हालांकि वहां के फेमस क्रिकेटर मोहम्मद नबी और राशिद खान यूएई पहुंच चुके हैं और फिलहाल कोरेंटिन में हैं. हैदराबाद का पहला मुकाबला 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इससे पहले मुजीब को इंट्री विजा नहीं मिल पाना चिंता की बात हो सकती है.

Also Read: IPL 2021: जब कोच की बेटी पर आया धोनी के करीबी का दिल, रैना ने सुनायी प्रियंका के साथ अपनी लव स्टोरी

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुजीब के इंट्री विजा पर अब भी काम जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिग्गज खिलाड़ी को बहुत जल्द इंट्री विजा मिल जाएगा.

Also Read: IPL 2021 से पहले कोहली की RCB की बल्ले-बल्ले, डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, विरोधी टीमों में खलबली

हालांकि जब तक इंट्री विजा उन्हें नहीं मिलती है, तब तक मुजीब के खेलने पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद राशिद खान और मोहम्मद नबी 10 सितंबर को यूएई पहुंचे.

दोनों दिग्गज के यूएई पहुंचने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने ये भी बताया कि दोनों खिलाड़ियों के परिवार का विशेष ख्याल रखा जाएगा, जो इस समय अफगानिस्तान में रह रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने कहा, खिलाड़ी फ्री होकर अपना फोकस खेल में कर पायें इसके लिए अफगानिस्तान में उनके परिवार वालों की चिंता से उन्हें दूर करना होगा.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हमेशा वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं. हालांकि तालिबान सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि क्रिकेट के मसले पर उनकी कोई हस्तक्षेप नहीं होगी. लेकिन महिला खिलाड़ियों पर जिस तरह से उनका शेषण और नये-नये फरमान जारी हो रहे हैं, उसके देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट कर लगातार अपनी परेशानी को साझा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें