19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pitru Paksha 2021 : इस दिन से शुरू हो जाएगा पितृ पक्ष, इस दौरान भूलकर भी न करें ये 8 काम

Pitru Paksha 2021 : हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व होता है. इस साल पितृ पक्ष 20 सितंबर से शुरू हो रहा है और 6 अक्टूबर को समाप्त होगा. पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजों को याद करते है. पितृ पक्ष में उनकी आत्‍मा की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध करते हैं.

Pitru Paksha 2021 : हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व होता है. इस साल पितृ पक्ष 20 सितंबर से शुरू हो रहा है और 6 अक्टूबर को समाप्त होगा. पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजों को याद करते है. पितृ पक्ष में उनकी आत्‍मा की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध करते हैं. पितृ पक्ष 15 दिन का होता है, इस दौरान तर्पण कर अपने पितरों आशीर्वाद लेते है.

पितृ पक्ष में कुछ खास चीजों का पालन करना चाहिए, नहीं तो पूर्वज नराज हो जाते है और उसके जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. आइए जानते है ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा से कि पितृ पक्ष में शुभ फल पाने के लिए किन चीजों के प्रति सावधानी रखनी चाहिए…

ये काम भूलकर भी न करें

  • पितृ पक्ष के दौरान लहसुन, प्याज, नॉनवेज और शराब जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • पितृ पक्ष में घर का जो व्‍यक्ति श्राद्ध कर्म करता है, उसे बाल-नाखून नहीं कटवाना चाहिए. इसके साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

  • श्राद्ध कर्म हमेशा दिन में ही करना चाहिए. सूर्यास्‍त के बाद श्राद्ध कर्म अशुभ माना जाता है.

  • पितृ पक्ष में दरवाजे पर आए पशु-पक्षी को भोजन कराना चाहिए.

  • पितृ पक्ष में गलती से भी पशु-पक्षी को न सताएं, ऐसा करना परेशानियों को बुलावा देना है. पशु-पक्षियों को कभी भी नहीं सताना चाहिए.

  • पितृ पक्ष में खुद भी पत्तल में ही भोजन करें और ब्राह्राणों को पत्तल में ही भोजन कराएं.

  • पितृ पक्ष में लौकी, खीरा, चना, जीरा और सरसों का साग नहीं खाना चाहिए.

  • इन दिनों शादी, मुंडन, सगाई जैसे कोई भी शुभ काम गलती से भी न करें.

Also Read: Pitru Paksha 2021 : 21 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, जानें प्रमुख तिथियां और श्राद्ध से जुड़ी खास बातें

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594-9545290847

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें