Jharkhand News (देवघर) : देवघर एयरपोर्ट का सिविल व टेक्नीकल वर्क एक साथ तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में चेक इन काउंटर, अराइवल व डिपार्चर गेट तैयार होने के बाद अब टर्मिनल में बिजनेस लाउंज भी तैयार हो गया है. इस बिजनेस लाउंज में कोलकाता व दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा मिलेगी.
अगर किसी यात्री को एयरपोर्ट बिजनेस लाउंज में वक्त बिताना पड़ता है, तो उन्हें सारी सुविधाएं मिलेेंगी. यात्री तनाव रहित माहौल में अपनी फ्लाइट का इंतजार कर सकते हैं. बिजनेस लाउंज में वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन, मुफ्त कोल्ड ड्रिंक्स स्नैक्स, पत्रिकाएं समेत यात्रियों के फ्रेस होने की सारी सुविधा रहेगी.
अगर बाबाधाम दर्शन करने कोई यात्री आ रहे हैं, तो वे बिजनेस लाउंज की बुकिंग कर नहाने व कपड़े बदलने की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस बिजनेस लाउंज में अनिवार्य सुविधा प्रवेश सबसे पहले प्रथम श्रेणी में और बिजनेस श्रेणी में सफर करने वाले अपने सभी यात्रियों को मुहैया कराती है. एयरपोर्ट शुभारंभ के दौरान बिजनेस लाउंज का दर निर्धारित होगा.
Also Read: Jharkhand News : देवघर में मनरेगा एक्ट का नहीं हो रहा पालन, 3 साल से नहीं हुई जनसुनवाई, 300 मामले पैंडिंग
देवघर एयरपोर्ट में झारखंड पुलिस के 127 जवान समेत DSP ने योगदान प्राप्त कर लिया है. DSP समेत इन जवानों की ड्यूटी देवघर एयरपोर्ट से शुरू कर दी गयी है. DSP व पलिस जवानों की ट्रेनिंग रांची एयरपोर्ट में शुरू की गयी है. रांची एयरपोर्ट में इंट्री गेट, चेक इन काउंटर समेत अन्य सुरक्षा केंद्रों में हवाई यात्रा की सुरक्षा के मानकों के अनुसार ट्रेनिंग दी जायेगी. रांची एयरपोर्ट में ट्रेनिंग पूरा होने के बाद देवघर एयरपोर्ट में झारखंड पुलिस के इन जवानों का मॉक ड्रील कराया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.