Corona Death Case : कोरोना की वजह से बच्चों के माता-पिता की मौत के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि 595 बच्चों पर कैसे 25 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को योजना बनाने का निर्देश दिया.
कोरोना महामारी के दौरान एक अप्रैल 2020 से पांच जून 2021 के बीच देश में 3621 बच्चे अनाथ हो गए हैं, वहीं 26,176 बच्चों ने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया. यह जानकारी पिछले दिनों राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सुप्रीम कोर्ट को दी थी.