14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Event 14 सितंबर को, iPhone 13 सीरीज के फोन के साथ लॉन्च कर सकता है Apple Watch Series 7

Apple Event, 14 September, iPhone 13 Series, Apple Watch Series 7 : टेक दिग्गज एप्पल 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च करने के लिए तैयार है. संभावना जतायी जा रही है कि एप्पल अपने इवेंट के दौरान iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini लॉन्च कर सकता है.

टेक दिग्गज एप्पल 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च करने के लिए तैयार है. संभावना जतायी जा रही है कि एप्पल अपने इवेंट के दौरान iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini लॉन्च कर सकता है.

एप्पल की आधिकारिक घोषणा से पहले ही विश्लेषक मिंग-ची कू ने आईफोन 13 सीरीज के संभावित स्टोरेज को लेकर खुलासा किया है. कू के मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज में स्टोरेज 128जीबी से शुरू होगा. मैकर्यूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन के 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में स्टोरेज 1टीबी तक दिये जा सकते हैं.

वर्चुअल इवेंट में एप्पल आईफोन 13 सीरीज के अलावा Apple Watch 7 भी लॉन्च करनेवाला है. इसके अलावा कंपनी इवेंट में और क्या लॉन्च कर सकती है, यह अभी कन्फर्म नहीं है. मालूम हो कि एप्पल का इवेंट भारतीय समयानुसार 14 सितंबर को रात 10:30 बजे शुरू होगा.

आईफोन के डिजाइन में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेंस प्लेसमेंट में बदलाव की उम्मीद है. प्रोसेसर और कैमरे नये होंगे. पिछले जेनेरेशन के मुकाबले बैटरी के पावर में बढ़ोतरी की उम्मीद है. बैटरी बैअकप पहले से ज्यादा मिलेगी. इस बार भी बॉक्स में चार्जर नहीं होगा. मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

Apple Watch Series 7 में नये फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, हार्ट रेट और ईसीजी सहित कुछ नये हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिये जा सकते हैं. हालांकि, ये तीनों फीचर्स ऐपल वॉच में पहले से हैं. लेकिन, एप्पल अगर ब्लड प्रेशर मॉनिटर जोड़ती है, तो ये गेम चेंजिंग होगा. हालांकि, उम्मीद काफी कम है.

6.1 इंच का आईफोन 13 मिनी, 6.1 इंच का आईफोन 13, 6.7 इंच का आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स होने की उम्मीद है. एप्पल की अगली पीढ़ी ए15 चिप द्वारा संचालित हो सकती है. संभावना है कि चिप उत्पादन में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए आईफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें