21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : फरक्का- ललमटिया MGR लाइन पर मालगाड़ी की इंजन समेत 6 बोगी पलटी, करीब 400 टन कोयला जमीन पर बिखरा

ललमटिया कोयला खदान से फरक्का जा रही मालगाड़ी की इंजन सहित 6 बोगी फरक्का-ललमटिया MGR लाइन पर तेलोबथान टोला के पास पलट गयी. इस हादसे में करीब 390 टन कोयला जमीन पर बिखर गया. वहीं, इस मामले में NTPC अधिकारियों ने करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान की संभावना जतायी है.

Jharkhand News (बोरियो/साहिबगंज) : फरक्का-ललमटिया एमजीआर लाइन पर तेलोबथान टोला के पास कोयला लोड कर फरक्का जा रही मालगाड़ी की इंजन समेत 6 बोगी पलट गयी. हादसे में लगभग 390 टन कोयला जमीन पर बिखर गया. NTPC के अधिकारी ने घटना में NTPC फरक्का को तकरीबन एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात मालगाड़ी ललमटिया कोयला खदान से फरक्का जा रही थी. 29 बोगी में 18,850 टन कोयला लदे थे. फरक्का जाने के क्रम में बथान टोला के समीप करीब साढ़े छह फीट लाइन पटरी नहीं रहने के कारण हादसा हो गया. हालांकि, मालगाड़ी चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. मालगाड़ी की 23 बोगी सुरक्षित है. चालक को सिर पर आंशिक चोट आयी है. उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार चल रहा है.

100 मीटर तक MGR लाइन क्षतिग्रस्त

घटना में करीब 100 मीटर MGR लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. NTPC के जूनियर इंजीनियर रौनक ने बताया कि हादसे के कारण 3 दिनों तक MGR लाइन पर कोयले की ढुलाई बाधित रहेगी. लेकिन, बिजली उत्पादन को लेकर NTPC फरक्का को किसी प्रकार समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: रूपा तिर्की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने फोरेंसिक टीम का सहारा ले सकती है CBI, दिल्ली से जल्द पहुंचेगी टीम
नाइट गार्ड की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल

मिली जानकारी के अनुसार, फरक्का-ललमटिया MGR लाइन पर रात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर मालगाड़ी के आवागमन के पूर्व MGR लाइन पर रात्रि प्रहरी पेट्रोलिंग कर संबंधित स्टेशन मास्टर को सूचना देते हैं. NTPC के अधिकारी के मुताबिक, तेलोबथान टोला पास MGR लाइन में साढ़े छह फीट रेल पटरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हटा दिये जाने के कारण हादसा हो गया. इससे साफ जाहिर होता है कि रात्रि प्रहरी ने पहरेदारी नहीं की होगी.

NTPC AGM ने दर्ज कराया मामला

NTPC फरक्का के MGR AGM शांतनु दास ने बोरियो थाने में लिखित आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना जूनियर चालक पंकज ने दी. जांच में पाया कि दुर्घटना स्थल पर करीब साढ़े छह फीट पटरी नहीं थी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण MGR से साढ़े छह फीट रेल पटरी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हटा दिया गया. थाना प्रभारी उमेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल एक्ट 1950 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

NTPC को हुआ करोड़ों का नुकसान : शांतनु दास

इस संबंध में NTPC फरक्का के MGR AGM शांतनु दास ने कहा कि NTPC को करोड़ों का नुकसान हुआ है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand News : प्रसव पीड़ा से कराहती मालती को नहीं मिला एंबुलेंस, गोद में उठा कर पक्की सड़क तक पहुंचाया

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें