Loot At Muthoot Finance पश्चिम बंगाल के आसनसोल में शनिवार को मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर डाका डाला और 12 किलो सोना समेत 3 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए हैं. मुथूट फाइनेंस कंपनी में दफ्तर में दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सोना गिरवी रख कर्ज देने वाली इस कंपनी पर आज सुबह लुटेरों ने धावा बोला और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो गए. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में अज्ञात लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. कंपनी की एक कर्मचारी सोनाली ने कहा कि एक व्यक्ति ने हमें अंदर घुसाया और बंदूक की नोक पर पकड़ लिया. वहीं तीन अन्य लोग आए और एक गार्ड को पीटने लगे. इसके बाद सभी बदमाशों में 12 किलो सोना और 3 लाख रुपये की नकदी ले ली और फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, सूचना पाकर छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाके सील कर दिया हैं.
West Bengal | Unidentified persons robbed a Muthoot Finance office in Asansol earlier today.
— ANI (@ANI) September 11, 2021
"A person barged in & held us at gunpoint. 3 others came and beat a guard. They took 12 kg gold and cash worth Rs 3 lakhs," said Sonali, an employee of the company pic.twitter.com/tjobiQnz3G
बताया जा रहा है कि मुथूट फिनकॉर्प के दफ्तर में लुटेरे लोन लेने के नाम के नाम पर अंदर आए थे. वारदात के दौरान कार्यालय में अधिकारी और ग्राहक भी मौजूद थे. लुटेरो ने सभी को बंदूक की नोंक पर एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में लॉकर का चाभी लेकर सोना एवं नकद बैग में भरकर फरार हो गए. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि लुटेरों के बारे कोई ठोस जानकारी हासिल हो सके.
Also Read: भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने जा रही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पास जानें कितनी है सपत्ति