सीता फॉल हाइड्रो पावर प्लांट लगाये जाने की योजना बनी है. ये फॉल घमने जाने के दृष्टिकोण से भी बेहद शानदार. इसकी खूबसूरती ये हैं कि यहां पर 170 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है
हुंडरू फॉल में भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना बनी है. रांची जिले में स्थित ये झारखंड के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है. जिसकी उंचाई 320 किमी है.
रांची-मुरी मार्ग में अनगड़ा-अमरूद बगान होते हुए 37 किलोमीटर दूर है जोन्हा फॉल. इस जगह पर भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना है. पहाड़ों के बीच 144 किमी के उंचाई से गिरता पानी इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है. यहां पर एडवेंचर पार्क, चिल्ड्रेन पार्क जैसी कई सुविधाएं है. जिसके वजह से यहां पर हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है
दशम फॉल रांची से 35 किमी दूर स्थित है. इस झरने का मुख्य जल स्रोत नदी कचनी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से आता है. इस फॉल की विशेषता ये है कि जब भी लोग इस झरने को देखते हैं तो 10 पानी की धाराएं भी गिरती दिखाई देती हैं. यहां भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना बनी है.