Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (11 सितंबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद हाई कोर्ट के नये भवन का शिलान्यास करेंगे.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे.
– भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में आज से बूथ विजय अभियान की शुरुआत करेंगे.
– अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आज शपथ ले सकती है.
– 9/11 हमले की आज 20वीं बरसी है. आज ही के दिन हुआ था अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला.
आठ सितंबर को भाजपा के विधानसभा मार्च में प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचाने और पुलिस हवलदार का हथियार छिनने का प्रयास सहित अन्य आरोपों में शुक्रवार को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. विस्तृत खबर…
बिहार में सीजन में स्वाइन फ्लू (एच 1 एन 1) के मामले भी सामने आये हैं. पटना के राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के एक मरीज को भर्ती कराया गया है. विस्तृत खबर…
झारखंड हाइकोर्ट ने असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा-2019 के विज्ञापन (05/2019) को रद्द करने के एकल पीठ के आदेश को निरस्त कर दिया है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. विस्तृत खबर…
पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने औरंगाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण मुरारी शरण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल एनके पांडेय के दस्तखत से जारी आदेश के मुताबिक जिला जज श्री शरण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. विस्तृत खबर…
कोरोना काल में स्कूल बंद होने स्कूली बच्चे पढ़ाई से वंचित ना हो, इसके लिए दुमका के जरमुंडी ब्लॉक के टीचर सपन कुमार ने एक नया रास्ता अपनाया. आदिवासी बहुल इलाकों के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी ना हो, इसके लिए गांव को क्लासरूम और घर की दीवारों को ब्लैकबोर्ड बनाकर बच्चों को पढ़ाने लगे. विस्तृत खबर…
बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही खूनी संघर्ष की घटनायें बढ़ गई है. ऐसा ही एक मामला नौबतपुर से आ रही है. शुक्रवार को मुखिया पति ने बार बालाओं के डांस का आयोजन किया था. कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. विस्तृत खबर…