23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी का नया तरीका : दांतों के बीच छिपा रखा था सोना, दो उज्बेक नागरिक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

विदेशों से सोना तस्करी कर भारत लाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सामने आया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में उज्बेक के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपने मुंह के अंदर सोना छुपाकर ला रहे थे.

Gold Smuggling विदेशों से सोना तस्करी कर भारत लाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सामने आया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में उज्बेक के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपने मुंह के अंदर सोना छुपाकर ला रहे थे. दिल्ली कस्टम के अफसरों ने दोनों को पकड़ा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में दिल्ली कस्टम जोन की ओर से बताया गया है कि ये मामला 28 अगस्त की रात का है. दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पकड़ गया. तलाशी के दौरान दोनों के मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु की चेन बरामद की गई. इन्होंने दांतों के ऊपर सोना चढ़ाया हुआ था और चेन मुंह में रखी हुई थी. कस्टम के अधिकारियों द्वारा तस्करी कर भारत लाए गए सोने को जब्त कर लिया गया.

बता दें कि सोने की तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कई मौकों पर लोग शरीर में सोना छुपाकर लाते हुए पकड़े गए हैं. बीते महीने उज्बेक मूल के ही दो लोगों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उस वक्त पकड़ा था, जब वो 1 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. अफसरों ने पकड़े गए सोने को जब्त कर लिया गया था.

इससे पहले बीते दिनों कन्नूर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करीब 14.69 लाख रुपये मूल्य का 302 ग्राम सोना जब्त किया था. यह सोना एक जींस में पेंट की लेयर करके लाया जा रहा था. तलाशी के दौरान संदेह होने पर युवक के कपड़े उतरवाए गए. उसने डबल लेयर वाली पैंट पहन रखी थी. इसमें बीच में उसने बहुत पतले पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था.

Also Read: गोवा में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, पीएम मोदी बोले- Well Done Goa

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें