बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, गोपालगंज के बैकुंठपुर में तेजस्वी यादव गुरुवार को कुछ महिलाओं को पैसे बांट रहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेडीयू ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. जेडीयू ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 अगस्त 2021 से प्रभावी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैकंठपुर में वहां के स्थानीय विधायक के साथ महिलाओं को पैसे बांटते देखे जा रहे हैं. जेडीयू ने आयोग से कहा है कि इसका वीडियो राजद के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है.
वहीं नीरज कुमार ने एक ट्वीट में कहा है कि कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं. कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है. घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया,
अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया. कोई पीछे से लालू का लाल है बताता. भूत के वर्तमान का हाल दिखाता. जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ. आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ.
पीछे से कोई कहता है, कि ये लाल उन्हीं का है…. जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी ज़मीन
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 10, 2021
बदले उसके चंद नोट के टुकड़े, आँचल में सबके डाल आया था…
लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया… वोट को नोट क्यों दिखलाया
इंसानों की मज़बूरी का कुछ तो लिहाज़ कर लो…शर्म करलो बबुआ pic.twitter.com/xEYC6KaH8t
बताते चलें कि तेजस्वी यादव गुरुवार को गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. बताया जा रहा है कि सभा स्थल से लौटने के बाद तेजस्वी रोड किनारे खड़ी कुछ महिलाओं को पैसे दे रहे हैं. यह वीडियो राजद के आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाला गया है.
Also Read: बिहार कांग्रेस में शामिल होने से कन्हैया कुमार का इनकार, राहुल गांधी से मुलाकात पर कही ये बात