राजधानी पटना से सटे मनेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओ में हड़कंप मच गया है.
बताते चलें कि सोन और गंगा नदियों में बालू उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके यहां पर धड़ल्ले से माफियाओं के द्वारा पोकलेन व जेसीबी मशीन से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. पटना जिला खनन पदाधिकारी मामले की सूचना रहने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे थे.
शुक्रवार को मनेर नगर पंचायत के बस्ती रोड और ब्रह्मचारी एनएच 30 के पास अवैध बालू से लदे सात ट्रैक्टरों को मनेर पुलिस ने पकड़ा लिया. पुलिस को देखते बालू लदी ट्रैक्टर के चालक सड़क पर ही अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग निकले. मनेर पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को जप्त कर अपने साथ मनेर थाना ले आयी है. एएसआई मनोज सिंह ने बताया कि बस्ती रोड मार्ग से चार ट्रैक्टर और ब्रह्मचारी के पास से तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू के जप्त किया गया है.
इस कार्रवाई में मनेर थाना के एएसआई मनोज कुमार सिंह और एएसआई पवन रखवाला ने ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ पकड़ा है. मनेर के सूअरमरवा, चौरासी, पतीला, शेरपुर, छितनावा, खासपुर, ब्रह्मचारी ब्यापुर, सोन और गंगा नदियों में जेसीबी व पोकलेन मशीन से बालू के अवैध खनन किया जा रहा है.
इनपुट- सुयेब खान