21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार नंबर कार का फैंसी नंबरप्लेट नहीं है, इसे बदलवाने की कोशिश ना हो, यूआईडीएआई ने कोर्ट में कहा

यूआईडीएआई की ओर से कोर्ट में कहा गया कि यह मांग अपनी पसंद की वाहन संख्या मांगने जैसा है, इसलिए जो भी व्यक्ति इस तरह की मांग करता है उसे ठुकराया जाना चाहिए.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज कोर्ट से यह कहा है कि जो लोग नये आधार संख्या की मांग कर रहे हैं उनकी मांग को ठुकराया जाना चाहिए, क्योंकि आधार संख्या किसी के पसंद के आधार पर नहीं दी जाती है बल्कि सुरक्षा के आधार पर दी जाती है.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार यूआईडीएआई की ओर से कोर्ट में कहा गया कि यह मांग अपनी पसंद की वाहन संख्या मांगने जैसा है, इसलिए जो भी व्यक्ति इस तरह की मांग करता है उसे ठुकराया जाना चाहिए.

Also Read: स्कूल खोलने के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी नहीं, सुरक्षित माहौल को लेकर डाॅ वीके पाॅल ने कही ये बड़ी बात…

दिल्ली की एक अदालत में एक व्यापारी को नया आधार संख्या जारी करने की मांग से संबंधित अपील दाखिल की गयी है, जिसपर सुनवाई के दौरान आधार की ओर से उपस्थित वकील ने कहा कि यह किसी कार के लिए फैंसी नंबर प्लेट जैसा होगा, इसलिए इस मांग को स्वीकार ना किया जाये.

दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस पल्ली एक अर्जी पर सुनवाई कर रही हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आधार क्रमांक समेत याचिकाकर्ता के निजी विवरण के साथ समझौता किया गया है. यूआईडीएआई के वकील ने कहा कि आधार संख्या का वर्तमान स्वरूप आधार कार्ड धारकों को सुरक्षा के कई स्तर प्रदान करता है और यदि इस अर्जी को स्वीकार कर लिया गया तो बड़ी संख्या में ऐसे लोग आयेंगे जो अपना आधार क्रमांक बदलवाने की मांग करेंगे.

Also Read:
लव जिहाद के जरिये लड़कियों को आतंकवादी गतिविधियों में किया जा रहा शामिल, केरल के बिशप का गंभीर आरोप

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि याचिकाकर्ता अपने आधार से मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस जुडवाएं ताकि उसके आधार क्रमांक का खास उपयोग ही हो. मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें