क्या एस्पिरिन से ठीक हो जायेगा कोरोना का संक्रमण. दुनिया के तमाम देशों में कोहराम मचाने वाला कोरोना महामारी महज एस्पिरिन की गोली से ठीक हो सकता है. दरअसल इस दिनों सोशल मीडिया पर यह मैसेज खूब वायरल हो रहा है कि एस्पिरिन से कोरोना ठीक हो जाएगा.
वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया गया है कि सिंगापुर ने कोविड-19 संक्रमण के शिकार एक व्यक्ति की जांच की. जिसमें यह बात सामने आयी है कि कोविड 19 को एस्पिरिन दवा से ठीक किया जा सकता है. मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि एस्पिरिन दवा को लेकर एख रिसर्च बी चल रहा है.
सरकार ने लोगों को चेताया: इधर, केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर लोगों को चेताया है. सरकार ने कहा है कि ऐसे किसी मैसेज पर भरोसा न करें. यह फर्जी मैसेज है. सरकार ने यह भी कहा है कि कोरोना को लेकर पूरी तरह जागरुकता बरतें.
कोरोना वायरस को बताया बैक्टिरिया: वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रहे इस फर्जी मैसेज में कोरोना को वायरस के बजाय बैक्टीरिया कहा जा रहा है. ऐसे में सरकार ने इस मैसेज पर भरोसा नहीं करने की बात कही है. वहीं, प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो ने भी फैक्ट चेक के तहत इसे खारिज कर दिया है. पीआईबी ने इस फर्जी मैसेज बताया है.
A forwarded #WhatsApp message claims that #COVID19 is not a virus but a bacteria and it can be cured with anticoagulants like aspirin.#PIBFactCheck
▶️ This claim is #FAKE!
▶️ #COVID19 is a virus not a bacteria.
▶️ It can not be cured with anticoagulants like aspirin. pic.twitter.com/e8RgPRFL0C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 7, 2021
Also Read: अर्जुन सिंह को बम से उड़ाने की थी योजना! धमाके को लेकर बोले सांसद- कहा- मारने की थी साजिश
देश में टीकाकरण 70 करोड़ के पार: इन सबके बीच एक अच्छी मंगलवार को देश ने एक बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है. अब तक देश में टीके की 70 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. यही नहीं, 60 करोड़ से 70 करोड़ का आंकड़ा पहुंचने में महज 13 दिनों का वक्त लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई थी और तब से अब तक इसकी क्षमता में लगातार इजाफा हो रहा है.
Also Read: किसानों ने सचिवालय गेट पर डाला डेरा, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, लंबे संघर्ष की तैयारी
Posted by: pritish Sahay