15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्टीपरपस बिल्डिंग के रूप में तब्दील हो जाएगा होटल ‘द अशोक’, 25 एकड़ जमीन को लीज पर देने की तैयारी में सरकार

पर्यटन मंत्रालय देश की राजधानी दिल्ली के दिल में करीब 25 एकड़ जमीन में फैले होटल द अशोक की बोली लगाने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार चाणक्यपुरी स्थित 65 साल पुराने होटल ‘द अशोक’ पर अब शॉपिंग मॉल और अपार्टमेंट का निर्माण कराया जाएगा. इसकी करीब 25 एकड़ से अधिक जमीन को 90 से 100 साल की लीज पर देने की केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में दिल्ली का विश्वविख्यात सरकारी होटल मल्टीपरपस बिल्डिंग में तब्दील हो जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि पर्यटन मंत्रालय देश की राजधानी दिल्ली के दिल में करीब 25 एकड़ जमीन में फैले होटल द अशोक की बोली लगाने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है. पूरी प्रक्रिया को चालू वित्त वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.

Also Read: Indian Railways News : मॉडल स्कूल के रूप विकसित होगा झारखंड के चक्रधरपुर का रेलवे इंटर कॉलेज, मिले कई निर्देश

अधिकारी ने कहा कि हमारा इरादा ‘द अशोक’ को एक प्रतिष्ठित इमारत में बदलना है, जिसमें मॉल और अन्य सुविधाओं के अलावा सर्विस अपार्टमेंट होंगे. जिस स्थान पर यह स्थित है, उसका लाभ उठाने की योजना है. उन्होंने कहा कि इसकी लीज 90 से 100 साल के लिए दी जा सकती है. चूंकि यह इमारत 25 एकड़ में फैली है और दूतावास क्षेत्र में है, इसलिए सर्विस अपार्टमेंट अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं.

Also Read: Indian Railways: अब रेलवे के कर्मचारियों को वर्दी में आना होगा दफ्तर, वर्ना यूनिफॉर्म अलाउंस हो जाएगा बंद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए पुरानी संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनआईपी) की घोषणा की थी. इसके तहत भारतीय पर्यटन विकास निगम के ‘द अशोक’ और उसके समीप होटल सम्राट समेत आठ संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने (लीज पर देना या किराये पर चढ़ाना) की योजना है.

अधिकारी ने कहा कि इस पहल के जरिए सरकार का इरादा संपत्ति की पूर्ण क्षमता का उपयोग करना और विभिन्न उपयोग वाली इमारतें तैयार करना है जैसा कि विदेशों में है. सरकार ने पिछले महीने एनआईपी की शुरुआत की है. इसके तहत सड़क परिवहन, रेलवे, बिजली, नागर विमानन, दूरंसचार समेत छह लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना है. हालांकि, इसके तहत संपत्ति पर मालिकाना हक सरकार का बना रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें