17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तराई इलाके में भारी बारिश से नदियां उफान पर, मुजफ्फरपुर में बाढ़ से डूबे कई घर, थर्माकोल का नाव बना सहारा

Flood In Bihar Latest Update: अखाड़ाघाट पुल से लेकर जीरो माइल,दादर जाने वाली सड़क किनारे के मोहल्ले, मेडिकल कॉलेज के सामने से लेकर कांटी प्रखंड के मिठन सराय तक के मोहल्ले के सड़क और घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोग तेजी से मुख्य सड़क, बांध और ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं.

उत्तर बिहार में बारिश की रफ्तार थमने के बाद भी नदियां तेवर में है.बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे शहरी क्षेत्र के अखाड़ा घाट, सिकंदरपुर, झील नगर, कर्पूरी नगर के साथ आसपास के मुसहरी, कांटी और मीनापुर प्रखंड के दो हजार से अधिक घरों में पानी घुस गया है.

अखाड़ाघाट पुल से लेकर जीरो माइल,दादर जाने वाली सड़क किनारे के मोहल्ले, मेडिकल कॉलेज के सामने से लेकर कांटी प्रखंड के मिठन सराय तक के मोहल्ले के सड़क और घरों में पानी प्रवेश कर जाने से लोग तेजी से मुख्य सड़क, बांध और ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. जीरोमाइल से दादर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ के मोहल्ले में खिड़की तक पानी है.

Undefined
तराई इलाके में भारी बारिश से नदियां उफान पर, मुजफ्फरपुर में बाढ़ से डूबे कई घर, थर्माकोल का नाव बना सहारा 2

टयूब और थर्मोकोल का नाव बना लोग किसी तरह अब जा रहे है. अहियापुर थाना के आस – पास का मोहल्ला भी जलमग्न है. लोग माल – मवेशी के साथ सड़क पर घर बनाकर रह रहे है. उधर, बागमती नदी दोपहर के बाद खतरे के निशान से नीचे आ गयी है. लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं है. औराई, कटरा व गायघाट के दो दर्जन से अधिक गांव में पानी घुसा हुआ है. लोग बांध व ऊंचे स्थान पर ठिकाना बनाए हुए है.चंदवारा , आश्रम घाट में पानी घुसा हुआ है.

Also Read: By Election In Bihar: दिवाली-छठ के बाद हो सकता है बिहार विधानसभा के इन दो सीटों पर उपचुनाव, जानें

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर शहर में बागमती और बूढ़ी गंडक नदी में पहले की तुलना में जलस्तर जरूर कम हुआ है, बागमती कटौझा में 55.48 से घट कर 54.75, जबकि बूढ़ी गंडक सिकंदरपुर 52.77 हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें