Naxal surrender in Jharkhand रांची : झारखंड पुलिस की वांटेड सूची में शामिल एक करोड़ का इनामी भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी का सदस्य अनल दा का करीबी नक्सली बैलून सरदार ने सरायकेला पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. सरेंडर के बाद उससे अनल दा सहित अन्य नक्सलियों के बारे पूछताछ हो रही है.
आरंभिक पूछताछ में उसने अनल दा के कई ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम अनल दा की तलाश में जुट गयी है. पुलिस जल्द ही बैलून सरदार के विधिवत सरेंडर का घोषणा कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, बैलून के सरेंडर करने के बाद संगठन से जुड़े दो अन्य नक्सली भी पुलिस के संपर्क में आ चुके हैं. पुलिस इन दोनों के नक्सल इतिहास की जानकारी जुटा रही है. ये दोनों भी जल्द सरेंडर कर सकते हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले महाराज प्रमाणिक, फिर बैलून सरदार के सरेंडर के बाद अनल की परेशानी बढ़ गयी है.
उसे संगठन की ओर से सेंट्रल कमेटी में इसलिए प्रोमोशन दिया गया था, ताकि वह कोल्हान रेंज में संगठन को मजबूत कर सके. उसके नेतृत्व में कोल्हान रेंज में नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस कारण संगठन में उसकी पकड़ मजबूत थी. संगठन से लगातार हार्डकोर नक्सलियों के जाने से वह परेशान है.
बैलून सरदार कुछ वर्ष पूर्व संगठन में शामिल हुआ था. वह पहले दस्ता का सदस्य था, लेकिन बाद में उसके कार्यों और अनल दा के करीबी होने के बाद उसे प्रोमोशन देते हुए एरिया कमांडर बना दिया गया था.
Posted By : Sameer Oraon