-
जब सीएमओ गांव के दौरे पर गईं तो एक बजुर्ग उनके पैरों पर गिर पड़ा
-
बजुर्ग ने सीएमओ के पैरों पर गिर कर और रो-रोकर अपील की कि बच्चों की जान बचा लें
-
कोह में गांव में डेंगू-वायरल बुखार से लगातार हो रही मौतों ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया
मथुरा (यूपी) : फिरोजाबाद के बाद अब मथुरा में भी डेंगू और वायरल का कहर बन गया है. यहां भी ज्यादातर बच्चे शिकार बन रहे हैं. जिले में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 12 बच्चे थे. बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. दहशत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब सीएमओ गांव के दौरे पर गईं तो एक बजुर्ग उनके पैरों पर गिर पड़ा और रो-रोकर अपील की कि बच्चों की जान बचा लें.
जिले के कोह में गांव में डेंगू-वायरल बुखार से लगातार हो रही मौतों ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है. इन मौतों खबर मिलने के बाद रविवार को सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता सदलबल जब गांव पहुंचीं. इसी बीच, एक बुजुर्ग सीएमओ के पैरों पर गिर पड़ा- कहने लगा- गांव के बच्चों की जिंदगी बचा लीजिए. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बुजुर्ग को समझाया. सीएमओ ने विश्वास दिलाया कि स्वास्थ्य विभाग उनको बीमारी से बचाने और इलाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
इसी तरह, डीपीआरओ किरण चौधरी बुखार से राजा नाम के बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं तो उसकी मां उनके गले से लिपट कर बिलख उठी. डीपीआरओ उसे ढांढस बंधाती रहीं. घर महिलाओं महिलाओं ने उसे किसी तरह से संभाला. बुखार से जिले में अब तक 18 की मौत हो चुकी है, जिनमें 12 बच्चे शामिल हैं. वहीं, फिरोजाबाद में 80 से अधिक लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं जिनमें 65 बच्चे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar