22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Paralympics 2020: गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा होंगी समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक

Tokyo Paralympics 2020 पैरालंपिक 2020 का सफर अब खत्म होने वाला है. 5 सितंबर को समापन समारोह होने वाला है. जिसमें भारत की ओर से निशानेबाज अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी.

Tokyo Paralympics 2020: पैरालंपिक 2020 का सफर अब खत्म होने वाला है. 5 सितंबर को समापन समारोह होने वाला है. जिसमें भारत की ओर से निशानेबाज अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. इस 19 साल की निशानेबाज ने 3 सितंबर को 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 कांस्य पदक जीतने से पहले महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

समापन समारोह में शामिल होंगे 11 भारतीय एथलीट

समापन समारोह के दौरान भारतीय दल में 11 प्रतिभागी शामिल होंगे. जयपुर की 19 साल की निशानेबाज को 2012 में हुई कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गयी थी, जिसके बाद से उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त है.

Also Read: Paralympic गोल्डन शनिवार: प्रमोद और मनीष ने जीता गोल्ड तो सरकार ने ब्रॉन्ज, मेडल तालिका में भारत की लंबी छलांग

लेखरा खेलों के एक संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनसे पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी खेलों के एक ही चरण में कई पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे. मौजूदा खेलों में निशानेबाज सिंहराज अडाना भी इस सूची में शामिल हो गये.

उन्होंने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये. पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में 24 अगस्त को गोला फेंक के एथलीट टेक चंद भारतीय ध्वजवाहक बने थे. उन्होंने ऊंची कूद में यहां रजत पदक जीतने वाले एथलीट मरियप्पन थांगवेलु की जगह ली थी जो तोक्यो की उड़ान के दौरान कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पृथकवास में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें