16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बढ़ा पानी का दबाव, कई ट्रेनें रद्द, आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग बदला

रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के मद्देनजर 3 व 4 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार को लगातार तीसरे दिन ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के मद्देनजर 3 व 4 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है.  

ये ट्रेनें रद्द की गयी

  • 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन

  • 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

  • 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

  • 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन

  • 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

  • 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

  • 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

  • 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन

  • 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन

  • 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

  • 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन

  • 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

  • 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों का आंशिक समापन

  •  2 सितंबर को खुली 03185 सियालदह जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में

  • 2 सितंबर को खुली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में

  • 2 सितंबर को खुली 08605 राउरकेला-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में

  • 2 सितंबर को खुली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में

इन ट्रेनों का आंशिक प्रारंभ

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से खुलेगी

  •  4 सितंबर को खुलने 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से खुलेगी

  • 3 सितंबर को खुलने 08606 जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन बरौनी से खुलेगी

  • 4 सितंबर को खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुजफ्फरपुर से

  • ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 02565 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर

  •  2 सितंबर को खुली 02566 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन वाया गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा

  • 2 सितंबर को खुली 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन वाया गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा

  • 2 सितंबर को खुली 02562 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 02561 जयनगर-नयी दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर

  • 2 सितंबर को खुली 03155 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल वाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर

  • 1 सितंबर को खुली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा

  •  4 सितंबर को खुलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर

  • 2 सितंबर को खुली 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल वाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा

  • 4 सितंबर को खुली 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 04057 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर

  • 3 सितंबर को खुलने वाली 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल वाया दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें