यूपी के लखनऊ से एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बलरामपुर के अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक लड़की के पेट से करीब 2 किलो बालों की एक बड़ी गांठ निकली है. इन बालों को देखतक डॉक्टरर्स हैरान हैं.
जानकारी के अनुसार किशोरी बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर थी. जिसके कारण वह छूप-छूपकर अपने सिर से बाल नोंचकर खाती थी. यही नहीं किशोरी का खाना-पीना भी कम हो गया था. उसका वजन भी सिर्फ 32 किलो था. जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो, वह उसे डॉक्टर के पास ले गए, जिसके बाद यह खुलासा हुआ.
Lucknow | Doctors at Balrampur Hospital extracted hairball weighing about 1.75kg from the stomach of a 17-yr-old girl
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2021
"The girl had a habit of eating hair that is usually seen in patients suffering from depression," says Ravindra Kumar, Director, Balrampur Hospital pic.twitter.com/DNTThIgxIf
डॉक्टरों के अनुसार किशोरी ऑपरेशन के बाद होश में आ गई है. वहीं ऑपरेशन से पहले जो भी पेट दर्द की समस्या थी, वह भी अब दूर हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी को पेट में भीषण दर्द और उल्टियां होने पर अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद जांच हुई तो अमाशय में बालों की गांठ होने की जानकारी मिली.
Also Read: शायर मुनव्वर राना की बिगड़ी तबीयत, SGPGI में भर्तीजिसके बाद तुरंत ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद डॉक्टर हैरान रह गए. किशोरी के आंत से 20 सेंटीमीटर चौंड़ी गांठ देख हर कोई हैरान रह गया. ऑपरेशन के दौरान बाल निकलता ही जा रहा था. जिसके बाद एंडोस्कोपी कर सारे बालों को निकाला गया.
मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण किशोरी अपना ही बाल खाती थी. जिसके बाद धीरे-धीरे पेट से छोटी आंत तक का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. इस वजह से खाना नीचे नहीं जा पा रहा था. यही वजह है कि करीब 32 किलो वजन के साथ लड़की कमजोर होती जा रही थी.
डॉक्टर्स के जांच के बाद किशोरी में ट्राईकोबेजोर नामक बीमारी होने का पता चला. यह एक दर्लभ बीमारी है. डॉक्टरों ने मरीज को तत्काल भर्ती कर लिया है. हालात में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
Also Read: सिद्धार्थ तुम्हें आगे जाना था..दूर क्यों चले गए, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर राजू श्रीवास्तव ने जताया शोकPosted By Ashish Lata