17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस की बोगी में कच्छा पहनकर घूमते दिखे जदयू विधायक गोपाल मंडल, यात्रियों ने किया विरोध, हंगामा

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार बयानों के कारण नहीं, बल्कि ट्रेन में कच्छा पहन कर घूमने के कारण चर्चा में हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पटना से दिल्ली के लिए खुली राजधानी स्पेशल ट्रेन की तेजस बोगी में सवार विधायक की एक तस्वीर वायरल हुई.

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार बयानों के कारण नहीं, बल्कि ट्रेन में कच्छा पहन कर घूमने के कारण चर्चा में हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर पटना से दिल्ली के लिए खुली राजधानी स्पेशल ट्रेन की तेजस बोगी में सवार विधायक की एक तस्वीर वायरल हुई.

विधायक की कच्छे बनियान में वायरल तसवीर को कुछ चैनलों ने भी दिखाया. इसमें विधायक कच्छा व गंजी पहन कर चलते हुए दिखते हैं. इस संबंध में विधायक से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विधायक गोपाल मंडल को दिल्ली जाना था. वह पटना से राजधानी स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. इस ट्रेन में तेजस की बोगी को लगाया गया है. सूचना के अनुसार विधायक के नाम से तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-वन कोच के सीट नंबर 13,14 व 13 बुक थे. वे इसी में सफर कर रहे थे.

विधायक बोगी में कपड़े खोलकर गंजी व कच्छा में टॉयलेट गये और उसी कपड़े में वापस आये. इस दौरान वे बोगी में गंजी व कच्छा में दिखे. इसके बाद उसी कोच में सीट नंबर 22-23 पर यात्रा कर रहे यात्री जहानाबाद के प्रह्लाद पासवान ने महिलाओं का हवाला देकर आपत्ति जतायी तो गरमा-गरम बातें हुईं. यह घटना तब हुई जब ट्रेन दिलदारगंज को पार कर चुकी थी.

हल्ला-हंगामा सुनकर बोगी में मौजूद सीआरपीएफ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रेल पुलिस को इसकी सूचना दी. जब ट्रेन वहां आयी, तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. सीआरपीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गयी, इसलिए ट्रेन आगे बढ़ गयी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें