पटना. राज्य में गुरुवार को 10 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. नये संक्रमित सिर्फ सात जिलों में मिले हैं. इनमें सर्वाधिक चार नये संक्रमित पटना जिला में पाये गये जबकि अररिया, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जिले में एक-एक नये संक्रमित पाये गये.
इधर राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर 135184 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में 89 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं रिकवरी रेट 98.65% है. राज्य के 31 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं. इधर, गुरुवार को राज्य भर में कुल 135786 डोज टीका दिया गया. वहीं, कोरोना से एक बच्ची की मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ एम्स में गुरुवार को एक बच्ची की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना की 11 वर्षीय आरुही कुमारी की मौत कोरोना से हो गयी है. उसे एक सितंबर को ही एम्स में कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर एडमिट किया गया था.
पटना शहरी क्षेत्र के करीब 41 प्रमुख सेंटरों पर शुक्रवार को वैक्सीन लगायी जायेगी. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में भी सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगेगी. ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर मोबाइल टीमों के द्वारा भी वैक्सीनेशन किया जायेगा.
हर प्रखंड में ग्रामीण इलाकों के लिए दो-दो मोबाइल टीम भी टीकाकरण के काम में लगायी गयी हैं. शहरी क्षेत्र में भी शुक्रवार को टीका एक्सप्रेस चलायी जायेगी. इन टीका एक्सप्रेस के जरिये वार्ड स्तर पर वैक्सीन लगायी जा रही है.
Posted by Ashish Jha