16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Report: बिहार में वज्रपात से दो की मौत, 6 जिले में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather Report: जानकारी के अनुसार राजवंशी दास का पुत्र अजय दास (12) व गोलु कुमार दास (10) अपने खेत में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए खाना लेकर गए थे. तभी बारिश के साथ ठनका गिरते ही दोनों भाई उसके चपेट में आ गए.

बिहार कई जिलों में गुरुवार की दोपहर अचानक से बदले मौसम के कारण बारिश व वज्रपात की घटना हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हुई है.

विभाग ने दोपहर 11 बजे भारी बज्रपात को लेकर जारी की चेतावनी जारी कर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर सीतामढ़ी, पटना, भोजपुर और नालंदा के कई हिस्सों में शाम चार बजे तक अलर्ट जारी किया था, ताकि लोग सुरक्षित स्थानों पर जगह लें और खराब मौसम में घरों से बाहर नहीं निकले

जानकारी के अनुसार राजवंशी दास का पुत्र अजय दास (12) व गोलु कुमार दास (10) अपने खेत में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए खाना लेकर गए थे. तभी बारिश के साथ ठनका गिरते ही दोनों भाई उसके चपेट में आ गए. इसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तो दूसरा बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: बिहार में अब छत पर करें सब्जी की खेती, सरकार देगी 25 हजार सब्सिडी, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेज दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक के पिता उत्तराखंड में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इधर, मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य के भागलपुर, गया, शेखपुरा, नालंदा और बांका में भारी बारिश हो सकती है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग भी बारिश को लेकर अलर्ट पर है. बिहार के करीब 12 जिले पर बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

Also Read: Bihar Politics दिग्विजय के बिगड़े बोल- भारत माता के दो संतान एक लायक, दूसरा नालायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें