10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास कार्यक्रम के होर्डिंग्स में अटल जी की फोटो नहीं दिखी तो नाराज हुए राजनाथ सिंह, दी बड़ी नसीहत

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के एक कार्यक्रम में उस वक्त भड़क गए जब, उन्होंने पूरे शहर में इस कार्यक्रम के लिए लगे होर्डिंग्स में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर नहीं देखी. उन्होंने आयोजकों को नसीहत दी और कहा कि अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1710 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान वे शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के होर्डिंग्स में अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर नहीं होने से भड़क गए.

नाराज राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी तस्वीर हो या न हो अटल जी तस्वीर होनी चाहिए. अटल जी के बिना लखनऊ के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. रक्षा मंत्री ने मंच से ही चेताते हुए कहा कि आगे से दुबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.

संबोधन की शुरुआत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि बिना अटल जी के हम लखनऊ की कल्पना नहीं कर सकते. आज लखनऊ में भाषण देने नहीं आया हूं, नये लखनऊ को देखने जरूर आया हूं. जब एयरपोर्ट से चला तो बहुत सी होर्डिंग्स देखीं, लेकिन सभी में अटल जी का चित्र गायब मिला. हम सब कई लोगों के चित्र लगे हैं, लेकिन अटल जी का एक भी चित्र नहीं है.

Also Read: Weather today : भारी बारिश से बेहाल मथूरा, सड़के डूबी, कई जगहों पर जलजमाव, देखें वीडियो

यहां मंच पर भी लगे होर्डिंग में अटल जी का चित्र नहीं है. उनका चित्र जरूर लगा होना चाहिए. यह तो ठीक नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. बिना अटल जी के हम तो लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जब मैं पिछली बार भी किसी शिलान्यास या लोकार्पण में आया था, तब भी ऐसा ही था.

अटल जी की फोटो सभी से ऊपर लगे

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ” पिछली बार भी मैं यह इंगित कराना चाहता था, लेकिन समारोह के कारण भूल गया. ऐसे में जब इस बार आया तब भी अटल जी की एक भी तस्वीर नहीं देखने को मिली. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पांच बार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी कर चुके हैं. उनका नाम और स्थान हम सभी से ऊपर है. अगर लखनऊ में किसी समारोह में आप लोग होर्डिंग्स लगाते हैं, मेरे या अन्य नेताओं के फोटो लगे या ना लगे, लेकिन अटल जी की फोटो सभी से ऊपर जरूर लगाएं.

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह जब ऐसा कह रहे थे तब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मंच पर मौजूद थे.

Also Read: लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 1710 करोड़ की 180 परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें