Afghanistan News भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) ने मंगलवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल (President of the European Council Charles Michel) से अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा की. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान के उभरते मौजूदा हालात को लेकर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से बात की. इसके साथ ही भारत-यूरोप संबंधों (India-EU Relations) को मजबूती देने के वादे को एक बार फिर से दोहराया. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी के बाद भारत ने तालिबान से आधिकारिक स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है. बताया कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल की मंगलवार को दोहा में तालिबान के नेताओं से मुलाकात हुई है.
Spoke with @eucopresident Charles Michel, President of the European Council, about the evolving situation in Afghanistan. Also reiterated our commitment to further strengthening India-EU relations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021
इन सबके बीच, अफगानिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री और काबुल के कसाई गुलबुद्दीन हिकमतयार ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है और कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों को भरोसा दिलाए कि वह हमारे अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा. उसने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तरह भारत से भी अफगानिस्तान में एक गुट का समर्थन करने के लिए माफी की मांग की है.
Also Read: पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच हरीश रावत से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, सुधरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह से रिश्ते!