पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध (Shradh 2021) किया जाता है. हिंदू धर्म में श्राद्ध (Shradh) का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष श्राद्ध 20 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्तूबर तक चलेंगे. मान्यता है पितृगण देवतुल्य होते हैं इस कारण से पितृ पक्ष में पितरों से संबंधित सभी तरह के कार्य करने पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है पितर के प्रसन्न होने पर देवतागण भी प्रसन्न होते हैं. पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों का तर्पण नहीं करने पर पितृदोष लगता है.
16 दिन तक चलता है श्राद्ध
इंग्लिश कलैंडर के अनुसार श्राद्ध अक्सर सितंबर महीने में ही शुरू होते हैं, जो कि 16 दिन तक चलते हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021 से शुरू हो रहे हैं और समापन 6 अक्टूबर 2021 को होगा. इस साल 26 सितंबर को पितृ पक्ष तिथि नहीं है. हमारे जो पूर्वज अपने देह का त्याग करके चले जाते हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण किया जाता है. इन्हें श्राद्ध भी कहा जाता है.
Pitri Paksha 2021 start date and end date: पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथियां
-
पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर
-
प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर
-
द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर
-
तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर
-
चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर
-
पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर
-
षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर
-
सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर
-
अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर
-
नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर
-
दशमी श्राद्ध – 1 अक्तूबर
-
एकादशी श्राद्ध – 2 अक्तूबर
-
द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्तूबर
-
त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्तूबर
-
चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्तूबर
Shradh 2021 Timings : श्राद्ध अनुष्ठान समय
-
प्रतिपदा श्राद्ध मंगलवार, सितम्बर 21, 2021 को
-
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 21, 2021 को 05:24 ए एम बजे
-
प्रतिपदा तिथि समाप्त – सितम्बर 22, 2021 को 05:51 ए एम बजे
-
कुतुप मूहूर्त – 11:50 ए एम से 12:38 पी एम
-
अवधि – 00 घण्टे 49 मिनट्स
-
रौहिण मूहूर्त – 12:38 पी एम से 01:27 पी एम
-
अवधि – 00 घण्टे 49 मिनट्स
-
अपराह्न काल – 01:27 पी एम से 03:53 पी एम
-
अवधि – 02 घण्टे 26 मिनट्स
Posted By: Shaurya Punj