Asian youth Boxing Championship 2021 : भारतीय मुक्केबाजों ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा चैंपियनशिप में अपना दबदबा रखते हुए छह स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक जीते. भारत की तरफ से महिला वर्ग में प्रीति दहिया (60 किग्रा), स्नेहा कुमारी (66 किग्रा), खुशी (75 किग्रा) और नेहा (54 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते. कई देशों ने कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों को नहीं उतारा था, जिससे विशेषकर महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा का अभाव दिखा.
𝐒𝐏𝐄𝐂𝐓𝐀𝐂𝐔𝐋𝐀𝐑 6️⃣! 🔥
Here are our 6️⃣ Young guns who ensured that our 🇮🇳 National Anthem was played in #Dubai at the #AsianYouthChampionships 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣.
Take a look! 👇#PunchMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/rAltwZ393D
— Boxing Federation (@BFI_official) August 31, 2021
आलम यह था कि भारत की जिन 10 महिलाओं ने फाइनल में जगह बनायी, उनमें से छह को सीधे स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश मिल गया था. जिनमें से छह ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि चार अन्य को रजत पदक मिला. लड़कों के वर्ग में तीन भारतीय फाइनल में पहुंचे थे, जिनमें से दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. प्रीति दहिया ने कजाखस्तान की जुल्दिज शायकमेतोवा को 3-2 से हराया, जबकि स्नेहा ने यूएइ की रहमा खलफान अलमुर्शिदी को पराजित किया. खुशी ने कजाखस्तान की डाना दीडे को 3-0 से शिकस्त दी.
Also Read: डेल स्टेन के पास कभी जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, आज हैं करोड़ों के मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ
बता दें कि मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित पिछली एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारत ने पांच स्वर्ण सहित 12 पदक जीते थे. भारत ने इससे पहले जूनियर वर्ग में आठ स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक जीते थे।.यह पहला अवसर था जब इन दोनों प्रतियोगिताओं को एक साथ आयोजित किया गया था. बता दें कि जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताओं को 4,000 डॉलर जबकि रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 2,000 डॉलर और 1,000 डॉलर दिए जाएंगे.