सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खोला खुला. जिन शेयरों ने शानदार बढ़त हासिल की उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयर शामिल हैं और इनमें लगातार तेजी दर्ज की जा रही है.
प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ा. दौरान सेंसेक्स 56,527.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच जाने के बाद 376.65 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर यह 56,501.37 पर पहुंच गया था.
Also Read: 2020 में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों में किया रिकॉर्ड निवेश, कोरोना के चलते निकासी भी की जबरदस्त
एनएसई निफ्टी 100.95 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 16,806.15 पर पहुंच गया. शेयर बाजार में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत की तेजी टाइटन में देखी गयी है. इसके साथ- साथ जिन शेयरों ने बढ़त हासिल की है उनमें बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर शामिल है. दूसरी ओर टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में गिरावट देखने को मिल रही है.
Also Read: कैपिटल मार्केट में निवेश के लिए शेयर का चयन कैसे करें
एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले वक्त में आर्थिक आंकड़ों का प्रदर्शन, वाहन बिक्री के आंकड़ों और वैश्विक रुख से घरेलू शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. निवेश देश में कोरोना की स्थिति पर भी नजर रखे हुए है. बाजारों की दिशा रुपये तथा ब्रेंट कच्चे तेल के रुख पर भी निर्भर करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.