Link Aadhaar with EPF: पीएफ एकाउंट और आधार कार्ड को लिंक करना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है. 31 अगस्त तक जो मेंबर अपने आधार कार्ड को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से नहीं जोड़ेंगे उनके लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी जाएगी. साथ ही इससे उनके पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन पर असर होगा. EPFO ने सभी एंप्लॉयर्स को निर्देश दिए हैं कि वो अपने कर्मचारियों का आधार उनकी ईपीएफ अकाउंट से लिंक करें.
आधार कार्ड को ईपीएफ एकाउंट से लिंक करने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका एकाउंट आधार से लिंक होगा तो आपको अपने पीएफ एकाउंट से ऑनलाइन पैसा निकालने में आसानी होगी. आपको इसके लिए अपने एंप्लॉयर से रिक्वेस्ट अटेस्ट नहीं कराना पड़ेगा और आसानी से आपका काम हो जायेगा. साथ ही सिक्यूरिटी के प्वाइंट से भी यह बहुत लाभदायक है और आपके डाटा में गड़बड़ी की संभावना भी नहीं रहती है.
अगर आप अपने आधारकार्ड को अपने पीएफ एकाउंट से लिंक करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि आपके पास बहुत कम समय शेष है. इसके लिए आप आफलाइन और आनलाइन दोनों ही तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
आधार कार्ड को पीएफ एकाउंट से ऑनलाइन लिंक
-
करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट Member e-SEWA पर जाएं.
-
अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
-
उसके बाद KYC ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें, यहां इसके नीचे आपको Manage टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर और पैन नंबर डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको Pending KYC tab में अपनी डिटेल्स नजर आएंगी.
-
यहां से EPFO लिंकिंग को अप्रूव करेगा, जिसके बाद आपके आधार की जानकारी ‘Approved KYC’ टैब में आ जाएगी और इस तरह आपका आधार ईपीएफ से लिंक हो गया.
-
e-KYC Portal के जरिये आप ओटीपी की मदद से भी अपने आधार कार्ड को यूएएन नंबर से लिंक कर सकते हैं.
-
इसके लिए सबसे पहले आप वेबसाइट पर जायें.
-
Link UAN Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें
-
जरूरी जानकारी भरें, उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, जिसके आपको वेरिफाई करना होगा
-
वेरिफाई होते ही लिंकिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी
अगर आप अपने आधार कार्ड को पीएफ एकाउंट से ऑफलाइन तरीके से लिंक कराना चाहते हैं तो अपने शहर में जो नजदीकी ईपीएफओ कार्यालय हो, वहां जायें. आवश्यक जानकारी फाॅर्म में भरें और बस आधार और पीएफ एकाउंट लिंक हो जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.