15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : इस रियेलिटी शो ने ‘अनुपमा’ को दी कड़ी टक्कर, ‘इमली’ को भी झटका, यहां देखें पूरी लिस्ट

TRP Report : टीवी सीरियल्स की इस हफ्ते की बार्क रेटिंग्स की रिपोर्ट आ चुकी है. पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा लिस्ट में टॉप पर काबिज है.

TRP Report: टीवी सीरियल्स की इस हफ्ते की बार्क रेटिंग्स की रिपोर्ट आ चुकी है. पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहा रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा लिस्ट में टॉप पर काबिज है. वहीं कुछ सीरियल्स को इस सप्ताह बड़ा झटका लगा है. इस हफ्ते टीवी के किन टॉप शोज ने बाजी मारी है. यहां देखें पूरी लिस्ट…

अनुपमा

स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में अलग ही ट्रैक चल रहा है. पूरा शाह परिवार अनुपमा के खिलाफ हो गया है. वो धोखे का शिकार हो गई है. बा इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं. दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि अनुपमा कैसे खुद को इस चंगुल से निकाल पायेगी. क्या वो राखी दवे के जाल में फंस जायेगी? शो को 3.7 रेटिंग मिली है.

इंडियन आइडल 12 फिनाले

इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. फिनाले को टीवी पर 12 घंटे लाइव दिखाया गया. मौके पर कई चर्चित सेलेब्स मौजूद रहे. शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा फिनाले में आये सेलेब्स ने भी गायकी से फैंस का मन मोह लिया. शो टीवी पर 15 अगस्त के दिन 12 घंटे तक लगातार ऑनएयर रहा. पवनदीप शो के विनर रहे. शो ने अनुपमा को कड़ी टक्कर दी. इस शो को भी 3.7 रेटिंग्स मिली.

इमली

इमली में चल रहे ट्रैक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इमली का लुक पूरा बदल गया है. वहीं उसका साथ देने के लिए घर में नकली नानी कदम रख चुकी है. वहीं मालिनी इमली को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. वहीं इमली अब अपनी आवाज को बुलंद करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होनेवाला है. इस बार शो को 2.5 की रेटिंग मिली है.

खतरों के खिलाड़ी 11

मशहूर रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi) टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार इंट्री कर चुका है. इस बीच रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी ने बाजी मार ली. शो से निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह बाहर हो चुके हैं. वहीं लेटेस्ट खबरों के अनुसार, शो में आदित्य और सौरभ राज की दोबारा इंट्री होनेवाली है. इस बार शो को 2.5 की रेटिंग मिली है.

Also Read: 15 लाख का बैग लिए प्राइवेट प्लेन में पोज देती नजर आईं उर्वशी रौतेला, PHOTOS

ये हैं चाहते

चौथे स्थान पर मशहूर सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी स्टारर शो ये हैं चाहते है. ये हैं मोहब्बतें के सीक्वल ये हैं चाहतें में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

साथ निभाना साथिया 2

इस सप्ताह साथ निभाना साथिया 2 सीरियल पांचवें नंबर पर काबिज है. शो में गहना और अनंत के नजदीकियां बढ़ रही है. वहीं राधिका पूरे परिवार से बदला लेना चाहती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें