15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा डेयरी ने दूध और पनीर के बढ़ाये दाम, दूध में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर और पनीर में 5 रुपये की हुई बढ़ोतरी

झारखंड में गुरुवार से मेधा डेयरी के दूध और पनीर महंगे मिलेंगे. दूध में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, तो 200 ग्राम पनीर में 5 रुपये और एक किलोग्राम पनीर में 20 रुपये की वृद्धि हुई है. ग्राहकों को अब अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेगी.

Jharkhand News (रांची) : कोरोना संकट के बीच अमूल के बाद अब मेधा डेयरी भी दूध और पनीर की कीमतों में इजाफा किया है. मेधा डेयरी ने दूध में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है, वहीं, 200 ग्राम के पनीर में 5 रुपये और एक किलो में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध और पनीर की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. नयी दर रांची सहित पूरे झारखंड में गुरुवार से लागू होगी.

इससे पहले मेधा डायरी ने एक फरवरी, 2021 को दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की थी और अब एक बार फिर अगस्त माह में दूध में 2 से 3 रुपये समेत पनीर की कीमतों में इजाफा किया है. बता दें कि पिछले दिनों कीमतों में वृद्धि को लेकर कुछ दिन पूर्व ही झारखंड के अधिकारियों ने NDDB को प्रस्ताव भेजा था. मेधा डेयरी के नयी दर के तहत विभिन्न प्रकार के दूध में अाधा लीटर में एक रुपये और एक लीटर में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है.

मेधा डेयरी के उत्पादों का देखे मूल्य

उत्पाद : पहले (रुपये) : अब (रुपये)
डबल टोंड मिल्क (1000 ML) : 38 : 40

टोंड मिल्क (ताजा, 1000 ML) : 44 : 46
टोंड मिल्क(ताजा, 500 ML) : 22 : 23

स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति, 1000 ML) : 47 : 49
स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति, 500 ML) : 24 : 25

Also Read: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार पहुंचे रांची के हुंडरू फॉल, बच्चों ने की खूब मस्ती, देखें Pics

उत्पाद : पहले (रुपये) : अब (रुपये)

स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति स्पेशल, 1000 ML) : 47 : 50
स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति स्पेशल, 500 ML) : 24 : 25

काउ मिल्क (500 ML) : 23 : 24

खोआ मिल्क (6 लीटर) : 276 : 288
छेना मिल्क (6 लीटर) : 246 : 264

पनीर(200 ग्राम) : 70 : 75
पनीर (एक किलो) : 330 : 350

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें